Jalpa Mata Temple

  • Home
  • Jalpa Mata Temple
About Jalpa Mata Temple
माता श्री जालपा देवी जी का मंदिर उपमंडल धर्मपुर जिला मंडी के सक्रैण धार नामक स्थान पर स्थित है। माना जाता है की पूर्व में एक स्थानीय निवासी द्वारा सक्रैण धार में एक कुए का निर्माण करवाया जा रहा था तथा कुए की खुदाई के दौरान जमींन से खून की धारा बाहर आई जिसके उपरांत उन्होंने देखा की पत्थर नुमा पिंडी से खून बह रहा था। उसके उपरांत उन्होंने उस पिंडी को साथ लगती ऊँची पहाड़ी पर सक्रैण और धार नामक दो गावों के मिलान पर उस पिंडी को स्थापिक करके एक छोटे से मंदिर का निर्माण करवाया तथा गावों वालों उसे अपनी कुलजा माता के रूप में मानने लगे। उसके उपरांत यह माँ समूचे क्षेत्र की कुलजा माता के रूप में मानी जाने लगी। समय के साथ साथ मंदिर का विकास होता गया और माता की प्रसिद्धि दूर दूर के क्षेत्रों तक फैलने लगी। वर्तमान में यहाँ भव्य मंदिर के साथ साथ श्रद्धालुआं के ठहरने का भी विशेष प्रबंध है। आजकल इस मंदिर का संचालन स्थानीय मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। इस मंदिर में हर वर्ष मई माह में विशाल भंडारे व जगराते का आयोजन किया जाता है जिसमे हिमाचल के साथ साथ अन्य राज्यों से भी लोग भाग लेते है।
How to Reach
Contact Us

Jalpa Mata Temple
Sakrain - Dhar, Tehsil Dharampur, Distt. Mandi, Himachal Pradesh

Donation
Bank Details